मैहर जिले के पहाड़ी गांव की जनता ने अपर कलेक्टर को के जे एस उत्खनन परेशान होकर सोपे ज्ञापन यदि माग पूरी नहीं हुई तो

*KJS की तरफ से ग्राम पहाड़ी में लीज लेकर उत्खनन किये जाने की योजना के मामले मे ग्राम पहाड़ी की जनता ने जताया विरोध, लीज स्वीकृति न करने को लेकर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन*

*मैहर* जिले की ग्राम पंचायत पहाड़ी में आज ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक शिकायत पत्र सोपा जिसमें के जे एस सीमेंट के द्वारा 102 861 हैक्टर भूमि को उतखन्न लीज स्वीकृत मामले को लेकर कुछ दिन पहले आवेदन प्रस्तुत किया गया था, इसके विरोध में आज ग्राम पहाड़ी की जनता ने जनसुनवाई के दौरान माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोप लीज निरस्त करने को लेकर मांग की,
*फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध*
 ग्राम पंचायत पहाड़ी की जनता ने बताया कि मैहर जिले व तहसील के अंतर्गत केजेएस मैहर सीमेंट की ओर से इंदु अहलूवालिया द्वारा लाइमस्टोन माईनिंग ऑफ़ मिनरल्स द्वारा ग्राम पहाड़ी की आराजी जिसका कुल रकवा 102 861 हेक्टर के संबंध में पत्थर उत्खनन के लिए आवेदन पत्र श्रीमान के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसमे इंदु अहलूवालिया द्वारा गलत तरीके से लीज स्वीकृत कराने की फिराक में है,इसे ग्रामीण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे
*लीज स्वीकृत होने से क्षेत्रवासियों ने बताई अपनी समस्या*
 ग्राम पंचायत पहाड़ी की जनता ने अपनी समस्या को विस्तृत बताते हुए कहा कि अगर अगर लीज स्वीकृत की जाती है तो पहाड़ी की जनता के साथ छल व अन्याय होगा 
*अब सवाल जनता का, क्या ऐसी परिस्थिति मे भी लीज स्वीकृति की जानी चाहिए*
 
*जहाँ*👉(1) पहाड़ी पंचायत में 5000 जनसंख्या से अधिक की घनी आबादी है,
(2 नेशनल हाइवे क्र.30 से लगा हुआ है, NH के उत्तर व दछिण दोनों तरफ रहवासी क्षेत्र है
(3)ग्राम पहाड़ी के चारो तरफ कृषि योग्य भूमि है, ज्यादातर लोगों के पास कृषि ही आजीविका चलाने का मुख्य साधन है 
(4) उत्खनन के समय विस्फोटक पदार्थ से आवासीय मकानों को क्षति पहुंचेगी व बच्चे ढोर मवेशी जीव जन्तुओ को हादसे का खतरा बना रहेगा
(5) उतखन्न करने के बाद खदानो को खुला छोड़ दिया जाता है, जिससे रहवासी क्षेत्रमे आकस्मिक दुर्घटना का डर बना रहेगा
*फैसला जो भी हो पर अब यह जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है, क्या मैहर जिला प्रशासन ग्रामीण किसानों के पक्ष मे करेगा फैसला,या फिर उद्योगपतियों के आगे नतमस्तक होकर लिया जायेगा निर्णय*

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form