मैहर जिला
रामनगर खबर
रामनगर थानेश्वर मंदिर के पास दो अज्ञात महिला दो-तीन वर्ष से रहती थी जिसमें 10 से 15 दिन पहले एक अज्ञात महिला को मवेशियों के द्वारा उसके कमर एवं पैर में मारने पर चोट आई तब से वह उसी मंदिर के बगल में पड़ी रहती थी
कुछ लोगों के द्वारा दवा भी कराया गया लेकिन वह ठीक नहीं हो पाई जब इस बात को मंदिर के पुजारी महेंद्र प्रसाद तिवारी के द्वारा रिपब्लिक न्यूज़ नेशन संपादक के पास आकर उसे अज्ञात महिला के बारे में जानकारी दी गई तब संपादक के द्वारा रामनगर संयुक्त कलेक्टर एसपी मिश्रा को दूरभाष में जानकारी देने के बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा गया
कि आप तत्काल रामनगर नगर परिषद के सीएमओ को जानकारी दीजिए और उसको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल रामनगर में भिजवाए जब इस बात पर संपादक के द्वारा नगर परिषद सी मोओ लखनलाल ताम्रकार जी को जानकारी दी गई तो
सीएमओ ने संपादक की बात को सुनकर तत्काल मामले को संज्ञान में लिए और अपने कर्मचारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया तब नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर आकर उसे महिला को देखा और अधिकारी को सूचना देते हुए बताया गया की रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल के डॉक्टर से बात होने पर यह कहा गया कि पुलिस की जानकारी और लिखित लेकर आई इसके बाद भारती की जाएगी जिसमें नगर परिषद के कर्मचारी ओंकार शर्मा वीरेंद्र कुमार पटेल थाने में जाकर अवगत कराया
और थाना प्रभारी अपना कार्रवाई करते हुए अज्ञात महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मौके पर नगर परिषद कर्मचारी के द्वारा 108 को जानकारी देकर बुलवाया गया जिसमें इ एम टी शिवानी कुशवाहा चालक मनोज कुमार पटेल मौके पर आकर रामनगर सामुदायिक अस्पताल अज्ञात महिला को पहुंचाया गया
सभी सहयोगी अधिकारियों को एवं नगर परिषद के कर्मचारियों को रिपब्लिक न्यूज़ नेशन की तरफ से ऐसे मामलों को संज्ञान में लेकर एक गरीब महिला की सहयोग कर चैनल की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और आशा करता है चैनल की सभी अधिकारी जानकारी पाते हुए सहयोग करते रहे🙏🙏
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की