Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई


मैहर जिला
रामनगर खबर



रामनगर थाना क्षेत्र चौकी मर्यादपुर अंतर्गत ग्राम मनकीसर सिंगरहान टोला मैं केवट समाज के दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर हुआ झगड़ा जिसमें एक व्यक्ति के ऊपर कुल्हाड़ी डंडे राड से 6 लोगों के द्वारा मौत की घाट उतार दी गई जिसमें रामनगर थाना प्रभारी एवं मरजादपुर चौकी प्रभारी जानकारी पाते ही घटनास्थल पर पहुंच गए वहां पहुंचने के बाद एक वृद्ध की मौत हो चुकी थी


जिसका मौका मैन करते हुए बॉडी को रामनगर सिविल हॉस्पिटल चीरघर पहुंचाया गया वहीं विवेचना करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनका नाम इस तरह का है


शिव प्रसाद केवट। राकेश केवट
पुष्पेंद्र केवट। रामचंद्र केवट एवं दो नाबालिक भी इस घटना में सम्मिलित थे। जिसका अपराध क्रमांक 118 /25 धारा 296,115(2),329(3),103(1),3(5)भा ,न्या,सं, के तहत मुकदमा दर्ज कर अमरपाटन न्यायालय में पेश कर मैहर उप सेंटर जेल चार आरोपियों को भेजा गया जिसमें दो नाबालिक को रीवा बाल न्यायालय भेजा गया
कायमी करता उपनिरीक्षक भैया लाल रावत
विवेचक मिर्जापुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा
एवं चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा के द्वारा इन आरोपियों को अपने सूझबूझ से गिरफ्तार कर लिया गया था

प्रधान संपादक राजमणि पांडे की खबर

रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

खबर कोई हो छपेगी सच्चाई की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form