मैहर जिला
रामनगर खबर
रामनगर थाना क्षेत्र चौकी मर्यादपुर अंतर्गत ग्राम मनकीसर सिंगरहान टोला मैं केवट समाज के दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर हुआ झगड़ा जिसमें एक व्यक्ति के ऊपर कुल्हाड़ी डंडे राड से 6 लोगों के द्वारा मौत की घाट उतार दी गई जिसमें रामनगर थाना प्रभारी एवं मरजादपुर चौकी प्रभारी जानकारी पाते ही घटनास्थल पर पहुंच गए वहां पहुंचने के बाद एक वृद्ध की मौत हो चुकी थी
जिसका मौका मैन करते हुए बॉडी को रामनगर सिविल हॉस्पिटल चीरघर पहुंचाया गया वहीं विवेचना करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनका नाम इस तरह का है
शिव प्रसाद केवट। राकेश केवट
पुष्पेंद्र केवट। रामचंद्र केवट एवं दो नाबालिक भी इस घटना में सम्मिलित थे। जिसका अपराध क्रमांक 118 /25 धारा 296,115(2),329(3),103(1),3(5)भा ,न्या,सं, के तहत मुकदमा दर्ज कर अमरपाटन न्यायालय में पेश कर मैहर उप सेंटर जेल चार आरोपियों को भेजा गया जिसमें दो नाबालिक को रीवा बाल न्यायालय भेजा गया
कायमी करता उपनिरीक्षक भैया लाल रावत
विवेचक मिर्जापुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा
एवं चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा के द्वारा इन आरोपियों को अपने सूझबूझ से गिरफ्तार कर लिया गया था
प्रधान संपादक राजमणि पांडे की खबर
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की
खबर कोई हो छपेगी सच्चाई की