उज्जैन जिले में क्षिप्रा नदी हादसा दिन बाद महिला आरक्षण का शव एवं कार बरामद हुआ तीनों पुलिस कर्मियों की हुई मौत

*उज्जैन क्षिप्रा नदी हादसा तीन दिन बाद महिला आरक्षक का शव और कार बरामद, तीनों पुलिसकर्मियों की मौत*
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी हादसे से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। हादसे के बाद लापता महिला आरक्षक आरती पाल का शव भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही नदी में गिरी कार भी घटना स्थल से मिली है। गौरतलब है कि बीते शनिवार रात करीब 9 बजे शिप्रा नदी के बड़े पुल पर यह दर्दनाक हादसा हुआ था। एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गई थी। कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे।

इससे पहले रविवार सुबह थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव और सोमवार को सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव बरामद हुआ था। अब महिला आरक्षक का शव भी मिलने के बाद तीनों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

शनिवार रात शिप्रा नदी पुल से कार गिरने का हादसा

कार में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल सवार थे

तीनों पुलिसकर्मियों के शव बरामद, कार भी घटनास्थल से मिली

तीन दिनों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, एसपी प्रदीप शर्मा खुद रहे मौजूद।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form