*आम आदमी पार्टी ने एसडीएम रामनगर को सौंपा ज्ञापन, जिला कलेक्ट्रेट के स्थान परिवर्तन की उठाई मांग और रामनगर में व्यापार कर रहे टीन शेड व्यापारीयों के ऊपर हो रही अतिक्रमण जैसी कार्यवाही पर रोक सहित क्षेत्र की समस्याओं की बात*
रामनगर क्षेत्र के लोगों ने मैहर जिले के नए निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन को लेकर आपत्ति जताई। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण जिले के बीचोंबीच होना चाहिए ताकि जिले के हर क्षेत्र के लोगों को कलेक्ट्रेट पहुँचने में आसानी हो। ज्ञापन में सुझाया गया कि नया भवन मैहर के नादन ब्लॉक और अमरपाटन ब्लॉक के बीचोंबीच स्थापित किया जाए, ताकि क्षेत्रीय संतुलन बना रहे और जिले के
विकास को गति मिल सके।
विकास को गति मिल सके।
पार्टी का तर्क है कि मैहर जिले की सीमा झुकेही पंचायत से शुरू होकर अमरपाटन ब्लॉक के ताला मुकुंदपुर के बाद रामनगर ब्लॉक के धोबहट पंचायत होते हुए कैथहा पंचायत में समाप्त होती है, जिसकी दूरी मैहर शहर से करीब 110 किलोमीटर तक है। रामनगर और अमरपाटन के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में निवासरत गरीब, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके पास आवागमन के साधन भी सीमित हैं। ऐसे में कलेक्ट्रेट का भवन मध्य में स्थापित होने से इन लोगों को जिला मुख्यालय तक आसानी से पहुँचने में सुविधा होगी।
साथ ही रामनगर क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी एसडीएम को अवगत कराया। ज्ञापन में खाद आपूर्ति में कमी, बढ़े हुए बिजली बिल, और टिन शेड में व्यापार कर रहे व्यापारियों की समस्याओं के साथ-साथ कलेक्ट्रेट भवन के उचित स्थान पर निर्माण की मांग की गई है।
टिन शेड में व्यापार कर रहे व्यापारियों की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि संविधान की धारा 21 के तहत जब तक इन व्यापारियों के स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक उन्हें विस्थापन से मुक्त रखा जाए। टिन शेड में काम कर रहे इन व्यापारियों को अतिक्रमण जैसी कार्यवाहियों से भी राहत दी जाए ताकि वे बिना किसी भय के अपना व्यवसाय कर सकें।
आम आदमी पार्टी ने रामनगर क्षेत्र में किसानों की खाद की कमी और कालाबाजारी पर चिंता जताई है। ज्ञापन में कहा गया है कि रामनगर के किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कालाबाजारी के चलते किसानों को खाद महंगे दाम पर खरीदनी पड़ रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
साथ ही पार्टी ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे पर भी आवाज उठाई। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि उनके बिजली बिल अत्यधिक बढ़ा दिए गए हैं, और विभाग द्वारा उन्हें नियमित नोटिस भेजे जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इन बढ़े हुए बिलों का तुरंत समाधान किया जाए और लोगों को राहत प्रदान की जाए।
पार्टी की प्रतिबद्धता
जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा, "अन्य दल केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और महंगी गाड़ियों में बैठकर चले जाते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी वास्तव में आम जनता की पार्टी है। हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी साइकिल से चलने वाले लोग हैं, जो निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम रामनगर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर मोर्चा खोलते रहेंगे और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक हम अपने संघर्ष को जारी रखेंगे।"
रामनगर क्षेत्र की जनता ने आम आदमी पार्टी के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान
करेगा।
करेगा।
इस दौरान महेंद्र सनाढ्य , शांतनु सिंह बघेल( जिला सह सचिव मैहर),सफीउल्ला खां, राजेश शुक्ला, रामजी पटेल, आनंद सेन , दिनेश सिंह, बंशबहादुर सिंह, राकेश बंसल, राजभान पटेल, संजू पटेल, दीपक पटेल, मो. रमजान , शिवम विश्वकर्मा , जियत खान, अब्दुल अहमद, कमलेश कोरी , उदय विश्वकर्मा , आशीष उपाध्यक्ष, विशाल रावत , बादल रावत , अमजद खान , अखिलेश रावत , गंगा साहू आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।