खेल युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 29 अगस्त 2025 को विकासखंड रामनगर जिला मैहर
शासकीय सांदीपनि स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक कुमारी कंचन तिवारी सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य सुग्रीव सिंह सर एवं स्कूल के समस्त शिक्षक खिलाड़ी और छात्र छात्राएं उपस्थित हुए
सबसे पहले मेजर ध्यानचंद जी के प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया राष्ट्रीय खेल दिवस में फिट रहने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई एवं मैत्री मैच वॉलीबॉल मैच कराया गया
वासुदेव तिवारी रकीमुद्दीन सिद्दीकी राम रईस यादव विनोद चौरसिया चंद्रमोली शरण स्वर्णकार मेघराज सिंह श्रीमती चेतना कुशवाह श्रीमतीशीलू चौरसिया श्री राम चरण साहू विनोद चौरसिया उमेश पटेल राहुल गौतम सुरेश चौहान रूपेश नामदेवकार्यक्रम में सम्मिलित हुए कुल छात्र1080 शामिल होकर शपथ ग्रहण किया
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनताक