सतना जिला में जुआ सट्टा खेलने वालों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सीटी कोतवाली में की गई कार्यवाही

सतना जिला में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार की गई कार्रवाई 
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सब्जी मंडी में दी गई दबिश, सट्टा पर्ची काटते 06 एवं जुंआ खेलते हुये 03 व्यक्तियो को पकडा गया।
*पकडे गए आरोपियों का विवरण निम्नानुसार है-*
01- विजय वंशकार पिता संतोष वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 39 गौशाला चौक थाना कोतवाली सतना म.प्र. ।
02-  राजेश चौधरी पिता पचोलिया प्रसाद चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी कोठी दिदौध थाना कोठी जिला सतना म.प्र. । 
03 - जुगराज कुशवाहा पिता रामकिशोर कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी गुलहर रहिकवारा थाना नागौद जिला सतना ।
04 – राजेश कुमार चौधरी पिता स्व. वंशीलाल चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी जवाहर नगर गली न. 01 थाना कोतवाली सतना म.प्र। 
05 – बबलू गुप्ता पिता समयलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी प्रेमनगर गली न. 05 थाना सिटी कोतवाली जिला सतना म.प्र। 
06 – शारदा प्रसाद नामदेव पिता स्व. ददन प्रसाद नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी रायपुर थाना कोठी जिला सतना म.प्र। 
07 – विनोद कुशवाहा पिता रामप्रसाद कुशवाहा उम्र 43 वर्ष नि. टिकुरिया टोला लखन चौराहा सतना म.प्र.। 
08 -  नीलू उर्फ प्रहलाद साकेत पिता छेदीलाल साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 36 रामना टोला सतना म.प्र।
09 – जाकिर हुसैन पिता साबिर बक्श उम्र 46 वर्ष निवासी हवाई पट्टी वार्ड क्र. 22 थाना कोलगवां जिला सतना म.प्र। 
*जप्त सामग्री –*
5250 रू नगदी , कार्बन के टुकडे ,डाट पेन ,सट्टा पर्ची की गडडी व 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये।

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form