मैहर जिला पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने गरीबों के परेशानी को देखते हुए नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों से परेशान है जनता

*गरीबों का खून न चूसे नगरपालिका के कर्मचारी अधिकारी:- नारायण त्रिपाठी*
         मैहर नगरपालिका क्षेत्र में जिस तरह से अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की गई व्यापारियों के साथ अभद्रता मारपीट मुकदमे बाजी हुई घोर निंदनीय है। नगरपालिका मैहर की अधिकारी और कर्मचारी क्या चाहते है गरीब आदमी न जिए अपने बाल बच्चों को न पाले अपराध का रास्ता अख्तियार कर ले क्या करे आम आदमी। आज जिस तरह से न जाने किसके इशारे पर व्यापारी बंधुओं के साथ अभद्रता हुई मुकदमे बाजी हुई अगर ऐसे ही व्यापारी लामबंद हो गया और दुकानें बंद कर सड़को पर उतरा तब ये तंत्र क्या करेगा क्योंकि पीड़ित तो व्यापारी भी है। जिस तरह से ठेले टपरे छोटे व्यवसायियों के फल सब्जी जप्त किए गए इन्हें यह नहीं पता कि वह गरीब जब दिनभर कमाता है तो उसके घर का चूल्हा जलता है तो नगरपालिका अधिकारी लोगों को गरीबों को भूखा मारना चाहती है यह ठीक नहीं आप पहले इनके व्यवस्थित करने की कार्ययोजना बनाइए इन्हें व्यवस्थित स्थान दीजिए जहां ये अपनी रोजी रोटी चला सके इसके बाद इन्हें विस्थापित करिए। पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि नगरपालिका का कार्य शहर की व्यवस्थाओं का सुचारु से संचालन करना करवाना है शहर में तांडव मचाने का कार्य न तो नगरपालिका अधिकारी का है न ही कर्मचारियों का है। इसलिए गरीबों को जीने दे नहीं तो नगरपालिका अधिकारी के विरुद्ध आमजन व्यापारी भाइयों को साथ लेकर बृहद आंदोलन किया जायेगा,नगरपालिका कर्मचारियों से कहना चाहूंगा कि मैहर आपका भी है इसे व्यवस्थित करिए लेकिन किसी के मुंह का निवाला मत छीनिए।
      श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिले में कलेक्टर महोदया बैठी है गरीबों के साथ नंगा नाच नाची जा रही है लेकिन मामले में उनकी चुप्पी समझ से परे है। क्षेत्र में किसानों के बीच खाद बीज पानी बिजली की समस्या मुंह बाए खड़ी है किसान चिल्हार मार रहा है रात रात भर खाद के लिए लाइन लगाता है और शाम को आंसु बहाता मायूस होकर घर चला जाता है दूसरे दिन फिर वही कार्य सारे काम छोड़कर करता है लेकिन उसे कही से राहत नहीं मिल पा रही। पूरे प्रदेश में किसान खाद बीज पानी बिजली की समस्या से जूझ रहा है सरकार फील गुड का अनुभव कर रही है जिम्मेवार अधिकारी व्यवस्था के नाम पर हिटलर बन चुके है आखिर अन्नदाता कबतक ठगा जाता रहेगा कबतक प्रताड़ित होता रहेगा। मै अपने किसान भाइयों से अपील करता हु कि किसी नेता के भरोसे रहना छोड़िए अपनी लड़ाई स्वयं मजबूती के साथ इनके कार्यालयों को घेर कर समाधान कराइए जबतक आप अपनी लड़ाई स्वयं नहीं लगेंगे कोई आपकी बात नहीं सुनेगा अपनी समस्याओं को लेकर इनके कार्यालय घेरिए धरना प्रदर्शन करिए वहीं बैठ जाइए जबतक आपकी बातों का समाधान न हो।

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form