*अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन मैहर के नए जिला अध्यक्ष पीके मिश्रा मनोनीत किए गए हैं*
मैहर -संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला ने संगठन के कटनी कार्यालय में पी के मिश्रा को संगठन का नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा और परिचय पत्र से सम्मानित किया।
इस अवसर पर हरि शंकर शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि पी के मिश्रा पहले बैंक कर्मचारी थे। अब समाज सेवा के संकल्प के साथ उपभोक्ता संगठन में आए हैं। आशा जताई कि मैहर को मिलावट मुक्त बनाएंगे और प्रयास करेंगे की मैहर में घटिया सामान और घटिया सेवाएं ना हों। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों में, उपभोक्ता आंदोलन को सशक्त बनाने में पीके मिश्रा अहम भूमिका निभाएंगे।
देवी मां के 4 शक्तिपीठों में, विशेष है मां शारदा शक्तिपीठ। मां शारदा का मंदिर, एक ओर करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। तो दूसरी ओर देश विदेश से आने वाले करोड़ों भक्त मैहर बाजार के उपभोक्ता भी हैं। इसलिए भक्तों और बाजार के बीच पवित्र रिश्ता होना बहुत जरूरी है। इस दृष्टि से मैहर उपभोक्ता संगठन का पीके मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया जाना भी विशेष माना जा रहा है।
इसी अवसर पर पीके मिश्रा ने अपनी नियुक्ति के लिए हरि शंकर शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन का उद्देश्य है कि मिलावट खोरी बंद हो और उपभोक्ता लुटने से बचें। इस दिशा में मैहर में पूरा प्रयास करूंगा। इसके लिए मैं प्रशासन के सहयोग से योजनाबद्ध कार्य करूंगा।