*अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने पकड़ाया घटिया साॅफ्ट ड्रिंक*
मैहर कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी अभिषेक गौड़ ने बिना लाइसेंस निर्मित घटिया साॅफ्ट ड्रिंक Aj Mango Maza पकड़ने के लिए *_थोक विक्रेता आजाद स्वीट्स में छापा डाला।_* अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन मैहर के जिलाध्यक्ष पीके मिश्रा की टीम को, गहन छानबीन से पता चला था कि मैहर के कई घरों में पिछले 2 साल से घटिया सॉफ्ट ड्रिंक का अवैथ निर्माण किया जा रहा है। जिसकी बिक्री पूरे बाजार में हो रही है।
पीके मिश्रा की योजना के आधार पर जिला खाद्य अधिकारी अभिषेक गौड़ ने छापे की कार्यवाही की। जहां भारी मात्रा में "AJ Mango Maza" जप्त हुआ। खाद्य विभाग की जारी पड़ताल के बाद आगे भी कार्यवाही होगी।
जिलाध्यक्ष पीके मिश्रा ने कहा कि जो व्यापारी, उपभोक्ताओं का स्वास्थ और पैसा मिलावट से मार रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।