*नियमों को ताक पर रख खुली घुनवारा में शराब दुकान आखिर कब हटेगी*
*रीवा आई जी द्वारा नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने का संकल्प मैहर का प्रशासन अधूरा कर रहा... 🚔*
मैहर -: अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा में खुली शराब दुकान की अनुमति आखिर किस नियम के तहत दी गई हैं। जबकि शासन की गाइडलाइन में कही भी यह दर्ज ही नहीं है रोड के समीप शराब दुकान खोला जाए इसके बावजूद यहां आबकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए शराब ठेकेदार अपने मनमानी पर उतारू हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि कही न कही प्रशासन के संरक्षण में ही यह व्यापार फल-फूल रहा है। इसी कारण शराब ठेकेदार सारे नियमों को ताक पर रख जो कार्य कर रहे इस पर जुर्माना ही नहीं बल्कि कठोर कार्रवाही भी बनती हैं। कार्यवाही इस लिए कि रोजाना राजस्व को लाखों का चूना शराब ठेकेदार एवं उसके गुर्गे मिल कर लगाते हैं इसके साथ ही शराब दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा ना करना,ओवर रेट पर शराब बेच सुप्रीमियो के जेब में डाका डालने समेत अमदरा थाना क्षेत्र में जगह-जगह शराब की तस्करी करने जैसा कार्य पर कार्यवाही बनती हैं। मगर यहां पुलिस, आबकारी विभाग मूकदर्शक बने बैठा है। अभी हाल ही में रीवा आई जी ने मैहर में जन चौपाल लगाई थी, उस दौरान उन्होंने साफ तौर पे कहा था कि हमारी पहली प्राथमिकता नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाही करने की होगी। मगर मैहर जिले का प्रशासन उनकी शाख पर बट्टा लगाने का भरपूर कार्य कर रहा हैं, शराब ठेकेदार एवं उसके गुर्गे पर कार्यवाही करने की बजाए उल्टा संरक्षण देना का कार्य कर रहा हैं, जिससे साफ जाहिर हैं कि शराब ठेकेदार के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह अपने गुर्गों से मनचाहा कार्य करा शराब दुकान समेत क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी करा प्रशासन की मिलीभगत से मोटी रकम कमाने में व्यस्त है। सबसे बड़ी बात यहह कि₹50 सेलकर₹100 तक के अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है जिसमें आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग जानते हुएभी कुंभ करणी की नींद पर सो रही है और जनता परेशान हो रही है कब खुलेगी इनकी कुंभ करनीनीद
एडिटर इन चीफ