Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

मैहर जिला में कंपोजिट शराब के ठेकेदारों के द्वारा किया जा रहा है लूट खसोट किसके सहपार ओवर रेट की बिक्री एवं ग्रामीणों में शराब की पाइकारी


*नियमों को ताक पर रख खुली घुनवारा में शराब दुकान आखिर कब हटेगी*

*रीवा आई जी द्वारा नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने का संकल्प मैहर का प्रशासन अधूरा कर रहा... 🚔*


मैहर -: अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा में खुली शराब दुकान की अनुमति आखिर किस नियम के तहत दी गई हैं। जबकि शासन की गाइडलाइन में कही भी यह दर्ज ही नहीं है रोड के समीप शराब दुकान खोला जाए इसके बावजूद यहां आबकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए शराब ठेकेदार अपने मनमानी पर उतारू हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि कही न कही प्रशासन के संरक्षण में ही यह व्यापार फल-फूल रहा है। इसी कारण शराब ठेकेदार सारे नियमों को ताक पर रख जो कार्य कर रहे इस पर जुर्माना ही नहीं बल्कि कठोर कार्रवाही भी बनती हैं। कार्यवाही इस लिए कि रोजाना राजस्व को लाखों का चूना शराब ठेकेदार एवं उसके गुर्गे मिल कर लगाते हैं इसके साथ ही शराब दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा ना करना,ओवर रेट पर शराब बेच सुप्रीमियो के जेब में डाका डालने समेत अमदरा थाना क्षेत्र में जगह-जगह शराब की तस्करी करने जैसा कार्य पर कार्यवाही बनती हैं। मगर यहां पुलिस, आबकारी विभाग मूकदर्शक बने बैठा है। अभी हाल ही में रीवा आई जी ने मैहर में जन चौपाल लगाई थी, उस दौरान उन्होंने साफ तौर पे कहा था कि हमारी पहली प्राथमिकता नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाही करने की होगी। मगर मैहर जिले का प्रशासन उनकी शाख पर बट्टा लगाने का भरपूर कार्य कर रहा हैं, शराब ठेकेदार एवं उसके गुर्गे पर कार्यवाही करने की बजाए उल्टा संरक्षण देना का कार्य कर रहा हैं, जिससे साफ जाहिर हैं कि शराब ठेकेदार के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह अपने गुर्गों से मनचाहा कार्य करा शराब दुकान समेत क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी करा प्रशासन की मिलीभगत से मोटी रकम कमाने में व्यस्त है। सबसे बड़ी बात यहह कि₹50 सेलकर₹100 तक के अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है जिसमें आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग जानते हुएभी कुंभ करणी की नींद पर सो रही है और जनता परेशान हो रही है कब खुलेगी इनकी कुंभ करनीनीद

एडिटर इन चीफ

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form