मैहर जिला खबर
मैहर नगर परिषद वार्ड क्रमांक 14 मैं मैं कचरा का लगा आडंबर वही मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार जगह-जगह स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है
लेकिन वही वार्ड नंबर 14 में देखा जाए तो नाली और रोड़ों में कचरा का भरपूर आनंद जनता उठा रही है सबसे बड़ी बात यह है कि मैहर जिला के कलेक्टर साहिब भी स्वच्छता अभियान में अपना समय देती हैं वहीं नगर पालिका सीएमओ स्वच्छता का सफाई करते फोटो शेयर करती रहती हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वार्ड नंबर 14 के जनता इनकी क्या दुश्मनी है जो की कचरे में रहने के लिए मजबूर हैं अब देखना यह है कि मैहर जिला का कलेक्टर साहिब नगर पालिका अधिकारी के ऊपर क्या कार्रवाई करती हैं
वार्ड नंबर 14 नगर पालिका मैहर हफ्तों से झाडू वगैरा भी नहीं लगती नाली साफ नहीं है जगह-जगह कचरा फैला हुआ है गाड़ी आती है जो घर से जो कचरा निकाल कर दिया जाता है इस वक्त को लेकर चली जाती
जिला मैहर ब्यूरो चीफ दिनेश कुमार शर्मा की खबर