मैहर जिला
रामनगर खबर
रामनगर नगर परिषद के सीएमओ के द्वारा रोड में गोमती रखकर किया गया था अतिक्रमण जिसमें आज 26 नवंबर 2024 को रामनगर एसडीएम आरती सिंह नायब तहसीलदार ललित धारवे रोशन लाल रावत इनके अगुवाई में अमरपाटन एसडीओपी रामनगर थाना प्रभारी एवं मैहर जिले के अन्य थाना के स्टाफ एवं नगर परिषद के कर्मचारियों के उपस्थिति में अतिक्रमण थाना चौराहा का हटवाया गया
जहां कुछ दिन पहले उसी स्थान पर भीम सोनी के द्वारा रोक लगाया जाता था लेकिन दुकानदारों ने उनके बातों को न मानते हुए उनसे छीना झपटी एवं मारपीट भी की गई थी क्योंकि उसे स्थान का भीम सोनी अपने पुत्र के नाम बाणसागर डूब क्षेत्र से पटटा भी आवंटन कराया था
वहीं व्यापारियों के द्वारा यह कहा जाता था कि यह जमीन शासकीय है लेकिन आज शासन प्रशासन उस जमीन को जो व्यापारी कब्जा किए थे उसको हटवा दिया गया
ऐसा लग रहा है कि यह जमीन हकीकत भीम सोनी की कहलाएगी
अब यह तो शासन प्रशासन ही जाने
कई दुकान हटाने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता आशुतोष गुप्ता उर्फ सूरज के आने के बाद अधिकारियों से चर्चा करने के बाद समय मांगा गया और अतिक्रमण हटाना बंद हुआ
लेकिन यदि कहीं इसके पहले आते तो कुछ गरीबों की गोमती जो नष्ट कर दी गई है वह अपना समय से दुकान हटा सकते थे
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन के संपादक राजमणि पांडे के साथ
रामनगर रिपोर्टर विकास द्विवेदी की खबर