*गुणवत्तापूर्वक चल रहे स्टापडैम की कब होगी आधिकारिक जांच,कमीशन लेने वालों पर जल्द गिरेगी गाज*
जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा के द्वारा ग्राम पंचायत बमुरहिया के सह गांव रेउसा में बनाए जा रहे स्टॉप डेम की गुणवत्ता पर खड़े हुए सवाल, गुणवत्तापूर्वक चल रहे स्टापडैम की आधिकारिक सही तरीके से करें जांच तो कमीशन लेने वालों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, सूत्रो की माने तो इस निर्माण के लिए कुल 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन निर्माण कार्य की स्थिति देख स्टॉपडैम लगभग 2 लाख की राशि का बनाया जा रहा है, ग्रामीणों की माने तो इस निर्माण कार्य मे सब ने अपना अपना कमीशन ले रखा है, अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सभी कमीशन खोरो का पहरा सामने आ जाएगा।
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन खबर