Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

सतना जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उचेहरा थाना प्रभारी को मिली सफलता चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार


*जिला पुलिस सतना*
*संकट मोचन हनुमान जी मंदिर उचेहरा मे हुई चोरी का उचेहरा पुलिस ने किया खुलासा*
*दिनांक 19/05/2025*


श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री विक्रम सिंह के निर्देशन पर थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक सतीश मिश्रा के नेतृत्व में उचेहरा पुलिस को मिली महत्तवपूर्ण उपलब्धि।

*घटना विवरण:–* फरियादी बृज बिहारी पांडे पिता श्री रामनाथ पांडे उम्र 48 वर्ष निवासी गढ़ी मोहल्ला उचेहरा थाना उचेहरा हमराह विजय कुमार ताम्रकार एवं सुनील कुमार गुप्ता के उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरा छोटा भाई श्याम बिहारी पांडे संकट मोचन मंदिर उचेहरा में प्रधान पुजारी है दिनांक 13/5/25 को मेरे भाई श्याम बिहारी पांडे रात्रि करीबन 10:30 मंदिर का पट बंद करके ताला बंद करके अपने घर चला गया था दिनांक 14/5/25 को सुबह 5:00 राज किशोर अग्रवाल मेरे भाई श्याम बिहारी पांडे को फोन करके बताया कि मंदिर के तीनों दरवाजा खुले हुए हैं आप लोग जल्दी आ जाइए जब मेरे छोटे भाई श्याम बिहारी पांडे तथा नगर के विजय कुमार ताम्रकार वह अन्य लोग संकट मोचन मंदिर पहुंचे फिर थोड़ी देर में मैं भी मंदिर पहुंच गया था अंदर जाकर देखा तो मंदिर के दरवाजे में लगे तीनों ताला टूटे पड़े थे तथा छोटी वाली दान पेटी का भी ताला टूटा था एवं चार हाथ घड़ियाल एवं फूल की थाली दो लोटा पीतल की आरती घंटी तथा दान पेटी में रखे पैसे नहीं थे जो कोई अज्ञात चोर द्वारा दरमियां रात्रि मंदिर का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गया था।

अपराध क्रमांक 149/25
धारा– 305(द),331(2)

*घटनास्थल–* संकट मोचन हनुमान जी मंदिर उचेहरा

*जप्तशुदा माल–*
1 चार नग फूलों के हाथ घड़ियाल कीमती 6000
2. एक पीतल का महा आरती कीमती 5500
3. एक फूल की थाली कीमती₹1000
4. एक फूल का गिलास₹500
5. एक लकड़ी का घंटा बजाने वाला घड़ियाल₹50
6. एक लोहे का 54 सेमी लंबा रोड कल ₹100
कल कीमती सामान 13150


*नाम आरोपी– 1* अभिषेक वर्मा पिता राम अवतार चर्मकार उम्र 23 वर्ष निवासी पालनपुर थाना उचेहरा

*सराहनीय भूमिका–* थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक सतीश मिश्रा, उप निरीक्षक प्रीतम सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक रविशंकर दुबे, आरक्षक जमील खान एवं निखिल यादव की सराहनीय भूमिका रही।

एडिटर इन चीफ हर खबरों के लिए इस मोबाइल नंबर 70 24 8237 92 पर संपर्क करें 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form