*मैहर जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात, बड़े भाई ने उतार ली छोटे भाई की गर्दन,अरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर*
रामनगर थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में रविवार की दोपहर बड़े भाई ने सोते समय अपने ही छोटे भाई की गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया ,घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, इस घटना से इलाके में सनसनी खिंच गयी , वही रामनगर पुलिस अब तक अरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है अरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है
जिसमें रामनगर पुलिस कर रही विवेचना सूत्रों के द्वारा कहना है कि शादी ब्याहक लेकर दोनों भाइयों के बीच हुआ था विवाद