*सतना महदेवा निवासी शुभम साहू की देर रात हुई हत्या*
शुभम् पर आरोपियों ने किया था जानलेवा हमला, इलाज के लिए लाया गया था जिला अस्पताल, जहां से कर दिया गया था रीवा रेफर। मृतक पूर्व में युवक कांग्रेस का था पदाधिकारी, कल ही भोपाल में बसपा की सदस्यता लेकर लौटा था
सतना, मृतक पर पूर्व से दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण , मृतक के खिलाफ जिलाबदर की भी हो चुकी है कार्रवाई । सिविल लाइन थाना इलाके में हुई वारदात। जाँच में जुटी पुलिस