सतना जिला महादेव निवासी शुभम साहू की देर रात्रि सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके में हुई वारदात जांच में जुटी पुलिस


*सतना महदेवा निवासी शुभम साहू की देर रात हुई हत्या*


शुभम् पर आरोपियों ने किया था जानलेवा हमला, इलाज के लिए लाया गया था जिला अस्पताल, जहां से कर दिया गया था रीवा रेफर। मृतक पूर्व में युवक कांग्रेस का था पदाधिकारी, कल ही भोपाल में बसपा की सदस्यता लेकर लौटा था


सतना, मृतक पर पूर्व से दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण , मृतक के खिलाफ जिलाबदर की भी हो चुकी है कार्रवाई । सिविल लाइन थाना इलाके में हुई वारदात। जाँच में जुटी पुलिस

*हत्या के पीछे छेड़खानी का एंगल भी आ रहा सामने।*
सूत्रों के अनुसार परिजनों ने शुभम साहू को मना किया, जिसके बाद शुभम् साहू ने एक को पीट दिया, जिससे विवाद बढ़ा। शुभम ने भी बम मारने की धमकी दी। और काली स्कॉर्पियो आरोपियों पर चढ़ाने की कोशिश की, इस हरकत के बाद विवाद बढ़ा और फिर किया गया सामूहिक हमला।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form