सतना जिला नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरसा मारकर युवक की हत्या ग्राम सड़वा रेलवे लाइन के किनारे मिला शव पुलिस कर रही विवेचना में


सतना


*फरसा मारकर युवक की हत्या ,क्षेत्र में हड़कंप*


सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के सड़वा ग्राम में युवक की हत्या,रेलवे लाइन के किनारे मिला रक्त रंजित शव, शव में धारदार हथियार के बार के कई निसान, युवक सतना पन्ना रेलवे लाइन बिछाने का कर रहा था काम, पास में ही एक धारदार हथियार फरसा बरामद,


भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद। जांच जारी मृतक की हुई पहचान,सुरदहा गांव निवासी गोपाल श्रीवास्तव के रूप में हुई पहचान

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form