सतना ।
*मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर सतना जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सतना कलेक्टर को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।*
*जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभा कर निकाली गयी रैली*
सतना - मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया (दद्दा) जी के निर्देशानुसार विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश के साथ सतना में भी पत्रकार सुरक्षा क़ानून सहित पत्रकारों के विभिन्न समस्याओ से सम्बंधित 21 सूत्रीय ज्ञापन रैली निकाल कर सतना कलेक्टर को सौंपा गया ।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ साथी के जी गुप्ता, इमामुद्दीन सिद्धिकी, रामनरेश श्रीवास्तव एवं सतना जिलाध्यक्ष डॉ पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में रैली निकालकर 21 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में विशेष रूप से पत्रकार सुरक्षा क़ानून, भोपाल में पत्रकार भवन, पेंशन, सभी जिलों में पत्रकार भवन, स्वास्थ्य बीमा, जीरो प्रतिशत पर बैंको से लोन, पत्रकारों की गिरफ्तारी से पूर्व सी आई डी से जाँच, पत्रकारों के बच्चों के फीस में 50% की छूट, जिला मुख्यालयों में जन प्रतिनिधियों की तरह सर्किट हॉउस में विश्राम की व्यवस्था, जिले में रियायती दर पर आवास के लिए भू खण्ड, आर टी ओ द्वारा पत्रकारों के वाहन के पंजीयन का अलग सीरीज, गैर पत्रकारों द्वारा प्रेस लिखवाने वालों की जाँच, कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से अधिमान्यता लिखा जाता है
की जाँच. पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने , लघु एवं मध्य समाचार पत्रों को विज्ञापन देने के भेदभाव को समाप्त करने, मुख्यालयों में संपादक व उप संपादक जैसे पद पर कार्यरत पत्रकारों को अधिमान्यता कार्ड देने व श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने आदि की मांग की गयी. इससे पूर्व रैली निकाल कर पत्रकार एकता व श्रमजीवी पत्रकार संघ जिन्दावाद के नारे लगाये गये।
रैली व ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , संगठन के वरिष्ठ साथी के जी गुप्ता, इमामुद्दीन सिद्धिकी, संभागीय उपाध्यक्ष रामनरेश श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्पराज सिंह, देवेंद्र सिंह, शुभम शुक्ला, श्रीधर पटेल, आर के सोनी, अवधनरेश शर्मा, रवि गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, दयाराम द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र सोनी, सुरेश कुमार, अजय कुमार, पीयुषा सिंह बघेल, आर्यन शर्मा, मोहनस्वरूप चौबे, अनिरुद्ध सेन, अमित कुमार गुप्ता, विकास पाण्डेय, सी पी तिवारी, प्रशांत उपाध्याय एवं दीपक शर्मा के अलावा कई श्रमजीवी पत्रकार साथी मौजूद रहे।