*मैहर-सतना में फर्जी वाहन फाइनेंस रैकेट का भंडाफोड़*
*मुख्य आरोपी पूजा मिश्रा फरार, भाई विपिन तिवारी गिरफ्तार*
*मैहर, सतना (01 मई 2025, गुरुवार)।* पुलिस ने आज तड़के अमरपाटन स्थित पूजा मिश्रा के आवास पर दबिश देकर फर्जी वाहन फाइनेंस गिरोह का पर्दाफाश किया। कार्रवाई में पूजा मिश्रा तो फरार हो गई, लेकिन उसका भाई विपिन तिवारी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
*तड़के की कार्रवाई*
सुबह लगभग 4 बजे शुरू हुई छापेमारी में विशेष टीम ने पूजा मिश्रा के घर पहुंची पुलिस को पहले से मिली शिकायतों में आरोप था कि पूजा मिश्रा अपने भाइयों विपिन तिवारी व विवेक तिवारी के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनवाकर गाड़ियों का लोन फाइनेंस कराती थी।
गिरोह की संगठित कार्यप्रणाली
पुलिस के मुताबिक, गिरोह पहले किसी ग्राहक के नाम पर वाहन का फाइनेंस करवाता, फिर “लोन चुकाने की बाद कह कर का झांसा देकर वाहन को विक्रय कर देता था।
मामला मैहर का सामने आया : मैहर निवासी एक युवक को 6.50 लाख रुपये में बेची गई एक गैर-चार-पहिया गाड़ी में ‘स्वामी’ के रूप में नाम दर्ज था “संजय साकेत” (वास्तव में विवेक तिवारी), जबकि असली मालिक को कभी सूचना नहीं दी गई।
फरार आरोपी व गिरफ्तारी
गिरफ्तार: विपिन तिवारी को पकड़ा न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया
*फरार: पूजा मिश्रा एवं विवेक तिवारी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।*
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरार आरोपितों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।
*राजनीतिक रसूख पर उठे सवाल*
स्थानीय लोगों का दावा है कि पूजा मिश्रा ने भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ अपने संबंधों का प्रचार किया था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि राजनीतिक समर्थन के चलते अपराध उजागर होने में देरी हुई। पुलिस की कार्यप्रणाली पर इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या राजनीतिक दबाव के कारण मुख्य आरोपी तक जल्द पहुंचना संभव नहीं हो पाया।