सी एम ओ के दो भाषी बयान पर पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने खड़े किए सवाल
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी कोठी एवं मंडल अध्यक्ष के साथ हुए विवाद के संबंध में पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने सवाल खड़ा किया है व आज दिनांक तक कार्यवाही न होने पर हैरानी जताई है मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ मंडल अध्यक्ष के हुए विवाद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा जारी किए गए वीडियो एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के दबाव में वीडियो बदलकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जो वीडियो जारी किया है व कहा है कि मेरा मंडल अध्यक्ष से कोई विवाद नहीं हुआ है केवल कहा सुनी हुई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष को जो शोकाज नोटिस जारी किया है उससे यह स्पष्ट होता है कि विवाद में सत्यता है लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के ऊपर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के दबाव से जो बीडियो बदले गए हैं निश्चित ही निन्दनीय है व भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी आज सुरक्षित नहीं है पूर्व विधायक श्रीमती वर्मा ने ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आखिर आज दिनांक तक मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हुई जबकि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का लिखित नोटिस एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के पूर्व के जारी बयान मिलते जुलते हैं इससे स्पष्ट होता है कि विवाद हुआ है लेकिन सरकारी लोग वीडियो को भी झूठा साबित कर रहे हैं श्री मती बर्मा ने इस संपूर्ण मामले की जांच टीआई कोठी से कराकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है