Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

मैहर जिला बदेरा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही अंतर्गत ग्राम गोरईया मैं 135 लीटर अंग्रेजी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार


*135 लीटर अंग्रेजी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त*



पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार व सहयोगी स्टाफ द्वारा की गई बडी कार्यवाही

*घटना का विवरण*- दिनाँक 01/03/25 को थाना बदेरा पुलिस द्वारा मुखविर सूचना पर ग्राम गोरईया में, मेन रोड किनारे स्थित दुकान के पीछे ,खेत में बने निर्माणाधीन मकान में रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी पवन शुक्ला पिता रोहणी शुक्ला उम्र 19 वर्ष एवम आकाश पांडे पिता पवन पांडे उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी ग्राम उफरी थाना नादन जिला मैहर के कब्जे से 15 कार्टून अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 90,000 रूपये, एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल MP19 ZJ 0285 कीमती 60,000 रूपये की जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया एवम आरोपी पवन शुक्ला व आकाश पाण्डे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है


*गिरफ्तार आरोपी* - 1. पवन शुक्ला पिता रोहणी प्रसाद शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम उफरी थाना नादन जिला मैहर (म.प्र.)
2. आकाश पाण्डे पिता पवन कुमार पाण्डे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम उफरी थाना नादन जिला मैहर (म.प्र.)

*जप्ती –* 15 नग कार्टून में 750 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कुल 135 लीटर कीमती 90,000 रूपये एवं एक अदद मो.सा. MP19 ZJ 0285 कीमती 60,000 रूपये कुल कीमती 1,50,000 रूपये

*सराहनीय भूमिका* - निरी. अभिषेक सिंह परिहार, सउनि सूर्यनाथ ठकुरिया, सउनि गंगादीन वर्मा, आर. 287 शम्भू प्रसाद राय, आर. 1023 सुशील कुमार, आर. 526 उमेश, आर 911 नितिन, आर. चालक 548 जीतेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form