*थाना परिसर में युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह का किया प्रयास*
*सतना -* जिले के सभापुर थाना परिसर में कुन्नू शर्मा नामक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल किया आत्मदाह का प्रयास, थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी ने युवक को आत्मदाह करने से रोक दी
समझाइश।
युवक का आरोप सभापुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेश सिंह बैश ने थाना बुलाकर गाली गलौच कर की है मारपीट।
थाना प्रभारी ने युवक को समझाइश दे पूरे मामले की जांच की कही बात थाना प्रभारी ने युवक की जान तो बचा लिया गया पर उस व्यक्ति को न्याय मिलेगा या नहीं