*मैहर जिले के अधिकारियों को आरटीआई का दिया गया प्रशिक्षण*
*जिला अभियोजन अधिकारी गणेश पाण्डेय ने विशेष जानकारी दी*
मैहर आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी भोपाल के निर्देशानुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मैहर जिले के अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 का दो दिवसीय प्रशिक्षण के क्रम में प्रथम चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला कलेक्टर रानी बाटड के निर्देशन में मैहर जिले के सभी विभागों के लोक सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अशिमा पटेल, जिला अभियोजन अधिकारी गणेश पाण्डेय, सीईओ जनपद मैहर प्रतिपाल बागरी, सहायक प्राध्यापक विवेकानंद कालेज हेमंत कुमार ने विभिन्न सत्रों में सूचना के अधिकार अधिनियम की जानकारी का प्रशिक्षण दिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण का अगला चरण 2 अप्रैल को होगा।
प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ नगर पंचायत, नगर पालिका एवं समस्त जिला अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, सूचना का अधिकार और लोक प्राधिकारियों की बाध्यतायें, केन्द्रीय सूचना आयोग, राज्य सूचना आयोग की शक्तियां, कृत्य, अपील एवं शास्तियां तथा विषय से प्रकीर्ण बिंदुओं पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर एसडीएम विकास सिंह, डॉ. आरती सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, जनपद सीईओ ओपी अस्थाना, एमएल प्रजापति, सीएमओ सुषमा मिश्रा, तहसीलदार जीतेन्द्र पटेल, रामदेव साकेत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।