Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

भोपाल पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशन अनुसार रीवा डीआईजी मैहर जिला पुलिस अधीक्षक अनविभागीय पुलिस अधिकारी के द्वारा बडेरा थाना एवं ताला थाना का निरीक्षण करते हुए सरप्राइज विजिट निरीक्षण कर ग्रस्त की स्थिति का लिया जायजा


*डीआईजी, एसपी सहित सभी अनुभागीय पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में किया सरप्राइज विजिट*



*थाने का भौतिक एवम तकनीकी निरीक्षण कर कॉबिंग गस्त की स्थिति का लिया जायजा*

पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार दिनांक 22_23 /03/25 की मध्यरात्रि सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सरप्राइज विजिट किया गया।

प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय एवम पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा थाना अमरपाटन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एवम कस्बा भ्रमण कर कॉबिंग गस्त की स्थिती का जायजा लिया गया।



नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक द्वारा थाना बदेरा का आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रि गस्त में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को चैक किया गया। इसी प्रकार एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति प्रतिभा शर्मा के द्वारा थाना ताला का औचक निरीक्षण किया गया।

थाने के निरीक्षण के दौरान मालखाने, रिकॉर्ड रूम, जरायम रजिस्टर, माइक्रोबीट
रजिस्टर, सीसीटीव्ही कैमरा, व्हीसीएनबी, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार, बलवा ड्रिल सामग्री को चेक किया गया एवं ड्यूटी पर उपस्थित थाने के अधिकारी व कर्मचारी से चर्चा कर निरीक्षण के दौरान पाई गई



कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कांबिंग गस्त में लगे अधिकारी/कर्मचारी को चेक कर प्रभावी गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।



कांबिंग गस्त के दौरान पुलिस के द्वारा 02 स्थाई वॉरंट एवम 25 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही 20 निगरानी बदमाश व जेल से रिहा 22 आरोपियों को चैक किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form