*डीआईजी, एसपी सहित सभी अनुभागीय पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में किया सरप्राइज विजिट*
*थाने का भौतिक एवम तकनीकी निरीक्षण कर कॉबिंग गस्त की स्थिति का लिया जायजा*
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार दिनांक 22_23 /03/25 की मध्यरात्रि सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सरप्राइज विजिट किया गया।
प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय एवम पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा थाना अमरपाटन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एवम कस्बा भ्रमण कर कॉबिंग गस्त की स्थिती का जायजा लिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक द्वारा थाना बदेरा का आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रि गस्त में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को चैक किया गया। इसी प्रकार एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति प्रतिभा शर्मा के द्वारा थाना ताला का औचक निरीक्षण किया गया।
थाने के निरीक्षण के दौरान मालखाने, रिकॉर्ड रूम, जरायम रजिस्टर, माइक्रोबीट
रजिस्टर, सीसीटीव्ही कैमरा, व्हीसीएनबी, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार, बलवा ड्रिल सामग्री को चेक किया गया एवं ड्यूटी पर उपस्थित थाने के अधिकारी व कर्मचारी से चर्चा कर निरीक्षण के दौरान पाई गई
कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कांबिंग गस्त में लगे अधिकारी/कर्मचारी को चेक कर प्रभावी गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।
कांबिंग गस्त के दौरान पुलिस के द्वारा 02 स्थाई वॉरंट एवम 25 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही 20 निगरानी बदमाश व जेल से रिहा 22 आरोपियों को चैक किया गया।