मैहर जिला
रामनगर खबर
रामनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदारी कला में संचालित आदिवासी बालक आश्रम साला दुअरिया मे पदस्थ अधीक्षक श्री संत दास पटेल के द्वारा जब से प्रभार लिए लगातार मेहनत कर 3 वर्षों से अपने छात्र-छात्राओं को मेहनत कर नवोदय विद्यालय तक पहुंच हैं जिसका इस वर्ष नाम प्रीतम सिंह पिता कमलभान सिंह के बच्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है
जिसमें अपने मैहर जिला एवं अपने शिक्षक माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया जिसमें सभी क्षेत्रवासी खुशियों का आशीर्वाद दे रहे हैं वहीं मास्टर के सराहनी समय पढ़ाई को ध्यान का भी सराहना करते हैं
लगातार चयनित होने वाले छात्रों का नाम जिसमें सन 2020-21 में सूरज सिंह पिता कमलभान सिंह
2 दूसरा छात्र साहिल सिंह पिता शंकर सिंह सन 2023 24
3 तीसरे छात्र का नाम प्रीतम सिंह पिता कमलभान सिंह सत्र 24 और 25 में इन बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक संत दास के मेहनत आशीर्वाद से बच्चों को वहां तक पहुंचा यह नाम पूरे मैहर जिला एवं ब्लॉक में खुशियों की लहर है
रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की
प्रधान संपादक राजमणि पांडे की खबर