सतना जिला रामपुर बाघेलान मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह 362 जोड़ो का हुआ संपन्न


रामपुर बाघेलान: मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, 362 जोड़ों ने लिए सात फेरे


रामपुर बाघेलान। हनुमानगंज स्थित लाल चंद्र कांत स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस भव्य आयोजन में 1 निकाह समेत 362 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की । इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान के जनपद अध्यक्ष रावेंद्र सिंह छोटू द्वारा किया गया। समारोह में सांसद गणेश सिंह और विधायक विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे सहित जनपद कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वर-वधुओं को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और उपहार सामग्री प्रदान की गई। आयोजन के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हिंदू और मुस्लिम जोड़ों के विवाह

रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की 
प्रधान संपादक राजमणिपांडे के साथ क्राइम रिपर्टर
 सतना अनिल तिवारी की खबर

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form