रामनगर## *राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन
*, प्राप्त खबर के अनुसार विकासखंड अंतर्गत कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन निर्धारित दो परीक्षा केंद्रों में आज रविवार एक दिसम्बर 2024 समय 10:45 से 2;15 परीक्षा केंद्र शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में केंद्राध्यक्ष विद्यालय प्राचार्य राजेश द्विवेदी,सहायक पुष्पेंद्र उर्मलिया,आब्जर्बर,व वीक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न
, जिसमें कुल 336 परीक्षार्थियों के नामांकन में 311 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दी जबकि 25 परीक्षार्थियों ने उक्त परीक्षा से दूरी कायम रखी,इसी तरह परीक्षा केंद्र शासकीय सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल 324 के नामांकन में 302 चयन परीक्षा में सम्मिलित रहे जबकि 22 ने चयन परीक्षा में कोई रुचि नही दिखाई
,केंद्राध्यक्ष प्राचार्य सुग्रीव सिंह विशेन,सहायक रामचरण साहू,आब्जर्वर कवींद्र सिंह व वीक्षकों की उपस्थिति में चयन परीक्षा का संचालन जारी है गौर तलब है कि उक्त चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र/छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययन के 4 सालो के दौरान प्रतिवर्ष एक हज़ार रुपये महीने के हिसाब से 12000/रुपये सालाना भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के तौर पर प्रदान की जाती है!