रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रा गांव अपने घर के पास आदिवासीं 22 वर्षी काम कर रहा था तभी से पिकअप जोरदार एक्सीडेंट किया और अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ते हैं


मैहर जिला
रामनगर खबर
आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करता का निवासी प्रशांत कोल पिता राम सिया कोल उम्र 22 वर्ष समय दोपहर 1:00 बजे के आसपास अपने घर के पास काम कर रहा था



तभी देवराज नगर तरफ से एक पिकअप कर्रा बस्ती की ओर जा रही थी तभी पिकअप के बाएं साइड का हिस्सा से टक्कर लगने पर बुरी तरह से घायल हुआ जिस पर आनंन फानन मैं रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे दवा के उपचार के बाद प्रशांत कोल ने दम तोड़ दिया


गाड़ी चालक देवराज नगर निवासी मोहम्मद अली उर्फ पप्पू पिता मोहम्मद शेख ने देवराज नगर से करा की ओर जा रहा था तभी इस आदिवासी के घर के पास घटना घटी
मामला पहुंचा रामनगर

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form