*आबकारी विभाग ने बांधी मौहार में पकडी अवैध शराब की बड़ी खेप, आरोपी गिरफतार*
सतना ।। जिले के नागौद सर्किल अंतर्गत ग्राम बांधी थाना उँचेहरा में दबिश देकर आरोपी श्रीकान्त चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी बांधी थाना उँचेहरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 53.1 लीटर देशी प्लेन मदिरा,
2.88 लीटर गोवा विदेशी मदिरा और
10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा
कुल 65.98 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) , 49 (क) तथा 40 (क) में कायमी कर जांच की जा रही है।