मैहर जिला रामनगर सांदीपनि विद्यालय के चालक एवं परिचालक का कई महीने से वेतन न मिलने पर रामनगर एसडीएम को दिया गया आवेदन पढ़ें पूरी खबर

मैहर जिला 
      रामनगर खबर 

वेतन संकट से जूझ रहे सांदीपनि विद्यालय के बस चालक-परिचालक,ठेकेदार पर मनमानी के आरोप,दिवाली तक मानदेय नहीं मिला तो बसें होंगी बंद*

मैहर जिले के सांदीपनि विद्यालय के बस चालक और परिचालक वेतन संकट से गुजर रहे हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि सिद्धि विनायक ट्रांसपोर्टर देवास के ठेकेदार द्वारा 3 महीनों से पूरा मानदेय नहीं दिया जा रहा, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। चालक-परिचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि दिवाली तक पूरा भुगतान नहीं किया गया, तो वे बसें खड़ी कर देंगे और संचालन पूरी तरह बंद कर देंगे।
कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी के कारण उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने एसडीएम एसपी मिश्रा को ज्ञापन देकर  इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। और वेतन दिलाए जाने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form