मैहर जिला
रामनगर खबर
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 समय 4:30 के आसपास मैहर जिला के पुलिस कप्तान अवधेश प्रताप सिंह ने पहली बार रामनगर थाने का निरीक्षण किये
जिसमें थाने का जायजा थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी से ली गई और पूरी तरह से निरीक्षण किया गया वहीं सभी गतिविधियों का जानकारी और सभी स्टाफ से मुलाकात भी किया और सभी को नियमों के बारे में पालन करने का जिम्मेदारी भी बताई गई और इसके बाद रामनगर से चलकर अमरपाटन थाने का भी जायजा लिए