*रामनगर अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू*
*कलेक्ट्रेट भवन धतूरा ले जाने के विरोध में उठी आवाज*
मैहर जिले के धतूरा गांव में कलेक्ट्रेट भवन बनाए जाने के विरोध में और रामनगर में सिविल न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर रामनगर अधिवक्ता संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं ने कहा कि रामनगर के सरिया गांव से धतूरा की दूरी करीब 130 किलोमीटर है, जबकि रामनगर से यह दूरी लगभग 80 किलोमीटर पड़ती है। ऐसे में रामनगर ब्लॉक के लोगों को न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को कलेक्ट्रेट कार्य के लिए धतूरा जाना पड़ेगा तो वह जाएगा तो लेकिन वापस नहीं लौट ही पाएगा जिससे जनसुविधा प्रभावित होगी। इसलिए उन्होंने मांग की है कि कलेक्टर कार्यालय को अमरपाटन और मैहर के बीच में स्थापित किया जाए ताकि जिले के सभी क्षेत्रों के लोगों को समान सुविधा मिल सके। साथ ही रामनगर में सिविल न्यायालय की स्थापना भी शीघ्र की जाए।