सतना जिला सिटी कोतवाली पुलिस में शातिर चोर मोटरसाइकिल गिरोह का किया पर्दाफाश पढ़े पूरी खबर


*DATE- 15.10.25*

                                                 *PS- CITY KOTWALI SATNA (M.P.)*

 *मोटरसायकल  चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हंसराज सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेष सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान  के मार्गदर्शन में  कोतवाली थाना प्रभारी निरी रावेन्द्र द्विवेदी  के नेतृत्व की गई कार्यवाही* 

*घटना का विवरण-* 
दिनांक 14.10.25 को  फरियादी अमित कुमार पचौरी पिता प्रदीप कुमार पचौरी उम्र 25 वर्ष निवासी धवारी मल्लाहन टोला थाना सिटी कोतवाली के द्वारा थाना में एक आवेदन पत्र दिया गया कि इसकी मोटरसाइकल दिनांक 05.10.25  को सुबह 11.00 बजे सब्जी मंडी भुजवा टोला में होण्डा साइन क्र. MP19MF9080 ख़ड़ी करके सब्जी लेने चला गया था लौटकर देखा  तो गाडी नही थी अगल बगल से पूछताछ कर इधर उधर पतातलास किया न मिलने पर दिनांक 14.10.25 को थाना आकर सूचना दिया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध  क्र. 735/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम किया जाकर माल मुल्जिम की  पता तलाश की जाकर मुखबिर मामूर किये गये  एवं वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पता तलाश की जाने लगी सीसीटीव्ही फुटेज व संदेही के हुलियां तथा मुखबिर के बताये अनुसार संदेही को मोटरसाइकल होण्डा साइन क्र. MP19MF9080 के साथ घेराबंद कर धरदबोचा गया जिससे नाम पता पूछने पर संदेही आरोपी के द्वारा अपना नाम राजपाल रजक पिता कलुआ रजक उम्र 24 वर्ष निवासी कांटी  थाना आमानगंज जिला पन्ना हाल मुख्तियारगंज सतना  का होना बताया   घटना के संबंध में पूछताछ करने पर इसके द्वारा औऱ भी मोटरसाइकिले अपने साथी मोहित विश्वकर्मा  पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी  आजाद चौक सब्जी मंडी के रहने वाले के साथ चोरी करना बताया एवं पूछताछ किये जाने पर दोनो आरोपियो के द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिले भोलू बसोर निवासी नारायण तालाब हवाई पट्टी  बसोर बस्ती को बेंच दिय़े है साथ में दोनो आरोपियो को लेकर भोलू बसोर के यहां जाकर दबिस दी गयी तो उसके रिहायसी स्थान पर चोरी की 06 मोटरसाइकिले एवं 01 स्कूटी  जिसमें 01. पल्सर मोटरसाइकल,02 हीरो स्पेलेन्डर प्लस,03 हीरो एचएफडीलक्स,04 होण्डा साइन,05 एक्टिवा स्कूटी,06 हीरो एचएफ डीलक्स,07 हीरो होण्डा सुपर स्पेलेन्डर  की मोटरसाइकिले बरामद हुई तथा एक मोटरसाइकल लेकर आरोपी भोलू बसोर भाग गया है । उक्त दोनो आरोपियो को विधिवत गिऱफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया  है ।  
 *गिरफ्तार आरोपी*- 01.- मोहित विश्वकर्मा पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी आजाद चौक सब्जी मंडी के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला सतना (म0प्र0) ।
02.- राजपाल रजक पिता कलुआ रजक उम्र 24 वर्ष निवासी कांटी थाना आमानगंज जिला पन्ना हाल मुख्तियारगंज सतना  
जप्त मशरूका – 06 नग मोटरसाइकल एवं 01 नग स्कूटी कीमती -4,40,000 रुपये / (चार लाख चालिस हजार रुपये) 

सराहनीय भूमिका -  उपनिरी अजीत सिंह (सायबर सेल), सउनि हेमराज सिंह, सउनि सुमित मरावी , प्रआर 107 एम.डी सिंह,. प्रआर 104 मुरारी मिश्रा, प्रआर 773 मनोज कुमार , प्रआर 414 राहुल सिंह , आर 381 अजीत सिंह , आर 961 गंभीर रावत , आर 1081 उपेश पाठक, आर 652 धीरज यादव , आर 183 सुभाष, आर 990 लखनलाल शर्मा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form