रामनगर## *लंबित मांगो के निराकरण हेतु अतिथि शिक्षकों ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
आजाद अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले मैहर जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद पांडेय व ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में रामनगर जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत कार्यरत विभिन्न संकुलों,शासकीय विद्यालयों के स्कूल अतिथि शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगो को लेकर भविष्य सुरक्षित करने हेतु मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शाशन के नाम एसडीएम रामनगर एस. पी.मिश्रा को ज्ञापन सौपा, लगातार सत्रह वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के बाद भी स्कूल अतिथि शिक्षकों का भविष्य अधर में है,जिसके तहत ई-अटेंडेंस सर्वर,मोबाइल समस्या या अन्य कारणों से उपस्थित न लगने से माह जुलाई अगस्त का मानदेय ऑफलाइन भुगतान किया जाय,पूर्व मुख्यमंत्री जी के द्वारा अतिथि शिक्षक महापंचायत भोपाल में की गई घोषणाओं की पूर्ति का आदेश शीघ्र जारी किया जाय,वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षको को गुरुजी की तरह विभागीय परीक्षा करा कर नियमित किया जाय,लोक शिक्षण के आदेश क्रमांक2025/26/359 के अनुसार प्रतिमाह समय से मान देय का भुगतान किया जाय,साथ ही उन्हें
अवकाश,बीमा,ईपीएफ का लाभ देते हुए महिला अतिथि शिक्षकों को प्रसूति व मातृत्व अवकाश की पात्रता प्रदान की जाय, ट्रांसफर,प्रमोशन,और नई भर्ती के चलते बाहर हुए या बाहर होने वाले अतिथि शिक्षको को रिक्त पदों पर अनुभव के आधार पर वरिष्ठता क्रम में समायोजन किया जाय,गौर तलब है कि रामनगर जन शिक्षा केन्द्र के अधिकांश शिक्षकों को बजट होने के बाद भी अब तक जुलाई,अगस्त व सितंबर के मान देय का भुगतान नही किया गया है वही कुछ अतिथि शिक्षकों का जुलाई,अगस्त में थोक के भाव मान देय काटा गया है,जिसके चलते पूरे महीने काम करने के बाद भी 2,4,6 हजार रुपये भुगतान करके कोरम पूर्ति की गई है ,उक्त सम्बन्ध में एसडीएम ने बीइओ रामनगर को फोन कर यथास्थिति शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए गए वही अन्य मांगों को सीएम ऑफिस भेज कर निराकरण हेतु कार्यवाही करने की बात कही गई,वही बीइओ कार्यालय में ज्ञापन लेने के लिए कोई मौजूद नही था,उक्त कार्यक्रम में,विष्णुकांत शुक्ला, शिव प्रताप सिंगरहा,राजेश कुमार पटेल,संतोष द्विवेदी,रेखा पटेल,चित्रा लोनी,मिठ्ठू लाल प्रजापति,रागिनी सिंह,आशा साकेत,विजय कुशवाहा,कनछेदी लाल साकेत,रामनरेश पटेल,राजा भैया पटेल,अशोक कुमार रजक,पप्पू सिंगरहा,सतीश प्रजापति,नरेंद्र कुशवाहा,पुष्पेंद्र प्रजापति,संगीता विश्वकर्मा,निधि द्विवेदी,रोशनी सिंह,प्रीति सोनी,अजीत साकेत,सोम सिंह,पंकज बंसल,अशोक शर्मा,सहित सैकड़ों की तादात में उपस्थित स्कूल अतीथि शिक्षकों ने अपनी मांगों के सम्बन्ध में आवाज बुलंद की#