*कटनी पुलिस पर गंभीर आरोप, शिकायतें गायब और आदिवासी लड़की की गलत विवेचना का मामला उजागर*
जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा ने कटनी के पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं
। शर्मा ने डीजीपी को शिकायत भेजकर बताया कि कटनी ASP द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उनके खिलाफ दर्ज शिकायतें रहस्यमय तरीके से गायब कर दी गईं। इसके अलावा, डहरिया पर छिंदवाड़ा में एक गलत विवेचना का आरोप है
, जिसमें एक जीवित आदिवासी लड़की को मृत घोषित कर उसके पिता और भाई को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया। शर्मा ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।