मैहर जिला से जुड़ा पहाड़ी गांव के पास केजेएस कंपनी प्रबंधक के द्वारा फर्जी तरीके किसानों पर जमीन अपने का या प्रयास जिसमें ग्रामीण ने अनशन पर उतर आई

*_KJS द्वारा जिस जमीन के लिए लीज का प्रस्ताव रखा गया उसमें बड़े स्तर पर फर्जीवाडा होने की आशंका,ग्रामीणों ने एक स्वर मे कहा हम अपनी जमीन का एक ढेला भी नहीं देंगे_*
*✍️ राहुल मिश्रा,पत्रकार मैहर*
*मैहर* केजेएस द्वारा पहाड़ी की 102861 हेक्टर भूमि को KJS की तरफ से इंदु अहलूवालिया द्वारा उत्खनन के लिए लीज स्वीकृत कराने को लेकर दिए गए आवेदन के संबंध में मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है, इस पुरे मामले को लेकर कल खबर प्रसारित कर जनता के सामने लाया गया था, ग्राम पंचायत पहाड़ी में आज केजेएस प्रबंधक व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया गया था, जिसका उद्देश्य कंपनी प्रबंधक और ग्रामीणों के बीच सहमति बनाना था, 
फैक्ट्री प्रबंधक व किसान दोनों पक्ष की बात को अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक सुना, ईस मामले को लेकर समाधान निकालने की कोशिश की गयी, मगर शुरुआती दौर में ही किसानों के बोल बिगड़ने लगे, ग्रामीणों की तरफ से एक स्वर में आवाज आने लगी कि हम अपनी जमीन का एक ढेला भी फैक्ट्री प्रबंधक को नहीं देंगे, किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी जमीन वापस नहीं की गई तो वह फैक्ट्री में ताला लगाकर उग्र आंदोलन करेंगे, किसानों के आरोप और विरोध के बीच अपर कलेक्टर ने सुनवाई की प्रक्रिया को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया

, सुनवाई में उपस्थित कंपनी प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी बिना कोई सहमति के खाली हाथ वापस लौट गए, ग्रामीणों ने एक और आरोप लगाया कि जब यह मामला ग्राम पंचायत  में आया तो पंचायत द्वारा इसे गुपचुप तरीके से मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई, अब देखना यह होगा की क्या फैक्ट्री प्रबंधक किसानों को अपनी बात मनवा पाएगा,या जोर जबरदस्ती करके किसानो की आवाज को कुचल दिया जाएगा
*इस खास मुद्दे को लेकर हमारे द्वारा अगला अंक कल फिर प्रकाशित किया जायेगा**किसानों ने नहीं सुनी अधिकारी  और उद्योग प्रबंधन की बात,कहा एक इंच जमीन नहीं देंगे।*
प्रस्तावित लीज को लेकर आयोजित सुनवाई में दिखा किसानों का विरोध, किसानों ने सीमेंट कंपनी को जमीन देने से किया इनकार, कम्पनी प्रबंधन पर चोरी छिपे किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का लगाया अरोपी, आज की सुनवाई में बैरंग लौटे कम्पनी और प्रशासनिक अधिकारी, लीज के प्रस्ताव को लेकर किया गया था जन सुनवाई का आयोजन 
     मैहर स्थित केजेएस सीमेंट की नई प्रस्तावित लीज को लेकर बुधवार को ग्राम पहाड़ी में प्रशासन द्वारा सुनवाई का आयोजन किया गया इस सुनवाई का उद्देश्य कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनाना था, लेकिन यह आयोजन किसानों के विरोध का अखाड़ा बन गया सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए किसानों ने कहा कि सीमेंट कंपनी चोरी-छिपे उनकी जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस लीज के लिए प्रस्ताव रखा गया है, उसमें भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा होने की आशंका है ग्रामीणों ने साफ कहा कि वे किसी भी हाल में अपनी जमीन कंपनी को नहीं देंगे। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी जमीन वापस नहीं की गई तो वे फैक्ट्री में ताला लगाकर उग्र आंदोलन करेंगे किसानों के आरोपों और विरोध के बीच अपर कलेक्टर ने सुनवाई की प्रक्रिया को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया। सुनवाई में उपस्थित कंपनी प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी बिना कोई सहमति बने बैरंग लौट गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form