*रामनगर एसडीएम राशन गवन की शिकायत पर पहुंचे पीडीएस भवन जिगना,दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश*
मैहरजिला-रामनगर ब्लॉक के जिगना पंचायत में आज उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एसडीएम एस.बी.मिश्रा शासकीय उचित मूल्य की दुकान जिगना का निरीक्षण करनें पहुंच गये। गौरतलब है कि जिगना पंचायत का राशन वितरण पिछले तीन माह से नहीं हुआ है जबकि हितग्राहियों से फिंगर लगवा लिया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने 15 अगस्त को ग्रामसभा मे की थी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही करते हुए जिगना पंचायत के सरपंच मृगेन्द्र सिंह ने मंगलवार दिनांक 9/9/2025 को कलेक्टर मैहर की जनसुनवाई मे शिकायती आवेदन दिया। जिस पर मैहर कलेक्टर ने त्वरित निराकरण करते हुए एसडीएम रामनगर को मौके पर जाकर स्थिति अवलोकन हेतु निर्देशित किया गया। एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर पीडीएस भवन का ताला खुलवाया जिसमें चार बोरी नमक के अलावा कोई भी वितरण सामग्री नहीं पाई गई जबकि पिछले तीन माह से हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं किया गया। कोटेदार द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसडीएम महोदय ने कोटेदार आनंद बहादुर के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। समिति प्रबंधक गजेन्द्र मिश्रा द्वारा एसडीएम को जानकारी दी गई कि अगस्त माह का राशन मशीन की जानकारी के अनुसार उठाव कर लिया गया है जिसमे- गेहूं 57 क्विंटल 25 किलो,चावल 84 क्विंटल 9 किलो, शक्कर 2 क्विंटल 02 किलो, नमक 07 क्विंटल 25 किलो, मध्यान्ह भोजन 22 क्विंटल 25 किलो आदि हैं। जिसका वितरण किया जाना अभी बाकी है। कार्यवाही निरीक्षण के समय एसडीएम एस.बी.मिश्रा के अलावा तहसीलदार अनामिका सिंह,प्रशासक सेवा सहकारी समिति,पटवारी अनुराग त्रिपाठी,समिति प्रबंधक गजेन्द्र मिश्रा,जिगना पंचायत सरपंच मृगेन्द्र सिंह,सचिव रामगोपाल विश्वकर्मा,रोजगार सहायक संतोष द्विवेदी,ग्रामवासियों में रामहित हिन्दुस्तानी,अमनादित्य मिश्रा,हीरालाल पटेल आदि काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।आगे की कार्यवाही पर सबकी नज़र रहेगी, पिछले तीन महीने का राशन मिलता है अथवा भूल जाना पड़ेगा।