*सतना -
*
सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में बीते 23/24 की दरमियानी रात्रि राकेश किराना स्टोर की शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अज्ञात आरोपियों की तस्कदीक कर आरोपी कृष्णा उर्फ गुल्लू सोनी और गौरव सोनी दोनों निवासी बिरसिंहपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दोनों आरोपियों ने बीते दिनों 77 वर्षीय वृद्ध से रकम छीनने की घटना को अंजाम देना भी किया स्वीकार। दोनों घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल। सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी के निर्देशन व उप निरीक्षक अशोक गर्ग के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता।