Trending

जबलपुर जिले के मझौली थाना की बड़ी सफ़लता तीन चोरों के निकला गया जुलूस चोरों का

दिनांक 31,8, 2025 एवं 1.9.2025 की दरम्यानी रात में विष्णु वाराह मंदिर के पुजारी द्वारा फोन पर सूचना दी गई की मंदिर में बाउंड्री कूद कर चोरों ने प्रवेश कर ताला तोड़कर मंदिर प्रांगण में घुसे थे
तभी वहां रामायण पढ़ने वालों ने देख लिया जहां से एक मोबाइल चोरी कर भाग गए हैं इस सूचना पर थाना मझौली से पुलिस बल पहुंचा, मंदिर की चोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही थी तभी विष्णु वराह मंदिर से 50 मीटर दूर स्थित जैन मंदिर में चोरी करने के लिए शटर का ताला तोड़कर चोरों के मंदिर के अंदर होने की जानकारी मिलने पर मोहल्ले के लोगों के सहयोग से जैन मंदिर तथा उससे जुड़े माकानो को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया
तभी चोरी का सामान लेकर आरोपी अनुराग दुबे मंदिर की छत से लगे आभास जती के घर के अंदर कूद कर भागा जिसे पकड़ा गया पूंछ तांछ पर अपने साथियों आभांस जती निवासी मझौली एवं आखंड राजपूत निवासी कुंडलपुर थाना पटेरा जिला दमोह को दिनांक 01.09.2025 को गिरफ्तार कर चोरी की गई सम्पत्ति नगदी ₹19000 एक चांदी का छात्र कीमती ₹5000 तथा एक दिगंबर पारसनाथ भगवान की मूर्ति कीमती ₹50000 , एक मोबाइल कीमती ₹1500 का बरामद किया गया
साथ ही विष्णु वराह मंदिर एवं पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के ताले तोड़ने के औजार एक हथौड़ा,एक सब्बल एवं एक लोहे की राड,जप्त की गई हैं । तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर उप जेल सिहोरा में दाखिल कराया गया

। दोनों मंदिरों में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए मसरूफ का की बरामद की 24 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा करने पर जैन समाज एवं आम जनता की नागरिकों द्वारा पुलिस का भार प्रदर्शित किया जाकर प्रसन्नता व्यक्त की गई है इस कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी द्विवेदी उप निरीक्षक राजेश कुमार पांडे की मुख्य भूमिका एवं सहयोगी भूमिका प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत नेमचंद मार्को आरक्षक सुनील कौशल आरक्षक हेमंत शर्मा आरक्षक रोहित जैन, सत्येंद्र सिंह , संतोष भालेकर महिला आरक्षक प्रतिमा शर्मा एवं सैनिक कमल सिंह की थी ।

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form