जबलपुर जिले के मझौली थाना क्षेत्र में खाद एवं पाउडर चोरी करने वालों को थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी और उपनिरीक्षक राजेश पांडे एवं स्टाफ सहित रही सराहना भूमिका दो आरोपी हुए गिरफ्तार

दिनांक 4./9./25 को रिपोर्ट रिपोर्ट करता बबलू पटेल पिता कमल पटेल निवासी ग्राम खबरा की रिपोर्ट पर थाना मझौली में अपराध क्रमांक 432 / 25 धारा 331; 405 बी एन एस का अपराध  पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया 

 विवेचना के दौरान आरोपी आदित्य रैकवार पिता गोविंद रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खबरा दूसरा रवि रैकवार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खबरा के कब्जे से   चोरी गए धान की फसल में डालने का पाउडर जटायु 15 किलोकीमती 5250  धान में डालने का एंटीना पाउडर 500 ग्राम कीमती धiन में डालने का ₹700 रुपए का  19:19 पाउडर  3 किलो कीमती ₹400 धान की फसल में डालने का श्री राम के तीन बाल्टी पाउडर कीमती ₹6000 दो बोरी यूरिया कीमती ₹600 kul चोरी गए मसूरका कीमती 12950 को आरोपियों के कब्जे से दिनांक 6 /9/ 25 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है
 संपूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी के निर्देशन में उपरीक्षक राजेश पांडे प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह प्रधान रक्षक शिव प्रसाद रजक आरक्षक सुनील कौशल की मुख्य भूमिका थी 
आरक्षक अमित पांडे आरक्षक शुभम मिश्रा आरक्षक संतोष सत्य हेमंत का अनुसंधान में सहयोग रहा

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form