सतना जिला
*◆ श्री हंसराज सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री प्रेमलाल कुर्वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) व श्री रघु केशरी SDOP नागौद के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोठी निरी. गिरजाशंकर बाजपेयी द्वारा पशु तस्करो के विरुद्ध की गई कार्यवाही
*◆ 07 भैंसों सहित पिकअप वाहन को किया गया जप्त*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 19/09/2025 की दरम्यानी रात मुखबिर सूचना के आधार पर कोठी – सिंहपुर रोड मे पिकअप वाहन क्र. UP96 T 4599 को पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर रुकवाया गया। उक्त पिकअप वाहन की तलासी लेने पर वाहन के अंदर 03 नग भैंसे, 01 नग पडिया व 03 नग पडवा क्रूरता पूर्वक लदे हुये पाये गये, पूछताछ पर आरोपियो ने पिकअप वाहन मे लदे पशुओं को बेचने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश ले जाना तथा पशु खरीदने-बेचने व परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात नही होना बताया जो आरोपियों के कब्जे से पिकअप वाहन व भैंस/पडवा कुल 5,70,000/- रूपये का कीमती मशरूका जप्त कर पशु क्रूरता अधि. एवं मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
*नाम पता आरोपीगण –*
1. ओम प्रकाश पटेल पिता राम स्वरुप पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना कर्वी जिला चित्रकूट (उ.प्र.)
2. संतराम कपडिया पिता निपत कपडिया उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना कर्वी जिला चित्रकूट (उ.प्र.)
*जप्त शुदा मशरूका -* वाहन क्र. UP96 T 4599 एवं 03 नग भैंसे, 01 नग पडिया व 03 नग पडवा
*सराहनीय भूमिका-* उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोठी निरी. गिरजाशंकर बाजपेयी, स.उ.नि. अश्वनीधर द्विवेदी, प्र.आर. प्रमोद तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, अवधेश मिश्रा, आर. विशाल नागर, संजय यादव, सैनिक संजीव बागरी की सराहनीय भूमिका रही है।