मैहर जिला नवगत पुलिस अधीक्षक अपराधों और गोवंश तस्करी रोकने ए सुरक्षा पहली प्राथमिकता

*गौवंश तस्करी रोकना, ड्रग्स अपराध खत्म करना और बेटियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता –
 मैहर एसपी*
*नवागत एसपी अवधेश प्रताप सिंह की पहली प्रेसवार्ता*

पदभार ग्रहण करने के बाद मैहर के नवागत एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारों से पुलिस को 70% जानकारी मिलती है। जिले की जिम्मेदारी मेरी है लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता की भी उतनी ही जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा ड्रग्स,गौवंश से जुड़े अपराध और बेटियों को बहलाकर भगा ले जाने वाले मामलों में कड़ी कार्रवाई उनकी पहली प्राथमिकता होगी। एसपी ने व्यापारियों व सराफा कारोबारियों से अपील की कि दुकान के अंदर और बाहर दोनों जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएँ। बैंक के कैमरे भी हमेशा चालू हालत में रहें। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज किसी भी वारदात का जल्द रिजल्ट देने में मददगार साबित होता है।

      एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनताक

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form