भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की प्रदेश कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री आदरणीय श्री Shivprakash जी के साथ सहभागिता कर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक व राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री CP Joshi जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा जी उपस्थित रहे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में संचालित स्वदेशी अभियान देश के आर्थिक क्षेत्र के सशक्तिकरण के साथ ही हमारी प्राचीन संस्कृति और विरासत को भी आगे बढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। #vocalforlocal के ध्येय के साथ यदि हम केवल स्थानीय उत्पादों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाते हैं तो न सिर्फ़ परम्परागत वस्तुओं का और अधिक विस्तार होगा बल्कि देश का पैसा देश में ही रहेगा साथ ही हमारा भारत आर्थिक रूप से और मजबूत होगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज दुनियाभर में योग, आयुर्वेद, हस्तशिल्प, परंपरागत उद्योग का विस्तार हो रहा है। आइये, हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को ही खरीदेंगे तथा स्थानीय वस्तुओं को ही अपने जीवन में शामिल करेंगे, ताकि वर्ष-2047 तक प्रधानमंत्री मोदी जी का “आत्मनिर्भर और विकसित भारत” निर्माण का स्वप्न साकार हो:- हेमन्त खंडेलवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,विधायक बैतूल