सतना जिला नागौद थाने मैं पदस्थ पुलिसकर्मी तुमने दिखाया किसानों को आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल इस पर जिला पुलिस अधीक्षक करें करवाई

लाइन में लगे अन्नदाताओं को हरामखोर कुत्ता कहना सारे किसानों का अपमान: ठाकुर प्रसाद भाकियू
सेवा सहकारी समिति मर्यादित नागौद के खाद वितरण केंद्र में व्यवस्था सम्हाल रहे पुलिस के जवान द्वारा बीते दिनों लाइन में लगे अन्नदाताओं को हरामखोर और कुत्ते साला जैसे अपमान जनक शब्द कहे जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

आज किसान सारे देश का पेट भरता है, किसानों को लाइन में खड़ा कर दिया गया है यह आखिर गलती किसकी है। एक तो वह सुबह चार बजे से लाइन में लगे फिर प्रशासन की गालियां खाए, FIR की धमकी मिले यह उचित नहीं। जो किसानों से सद्भाव नहीं रख सकते ऐसे पुलिस के जवानों को ड्यूटी से दूर रखना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन  टिकैत के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह पूर्व सैनिक ने इस घटना की निंदा की है

 और इसे अपमानजनक बताया है। उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर से किए जाने की बात कही है।एक ओर खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं और दूसरी ओर सतना जिले के नागौद थाने के उक्त पुलिस कर्मी किसानों को हरामखोर, कुत्ते, शाले जैसी गलियां देकर अपमानित कर रहा है। जो बेहद निंदनीय है।
 ऐसे अभद्र पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।ऐसे पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो अन्नदाता को इतने अपशब्द  बोल रहा है?

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form