*SATNA.* महिला से लूट करने वाले आरोपी सुनील कोल उर्फ लल्लू कोल व राज कोल को सतना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
*पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।*
*घटना का विवरण -*
दिनांक 25.08.25 को फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लिखाया गया कि रोज की भांति सब लोग खाना पीना खाकर सो गये थे। रात्रि मे लगभग 02-03 बजे के आसपास उसके माता पिता के कमरे मे दो लोग चोरी की मंशा से घुसकर चोरी करके सामान ले जाते वक्त उसके माता की नींद खुल जाने से उनके द्वारा रोकने पर चोरो के द्वारा उनके हाथ मे डण्डे से मारपीट कर पेटी चुरा ले जाना जिसमे सोने चांदी के जेवरात व 6000 रू नगदी ले गये मारपीट के वक्त माताजी के द्वारा एक चोर को पहचाने जाने जिसका नाम लुल्लु कोल पिता मिश्रा कोल निवासी अहरीटोला के द्वारा चोरी करने व मारपीट किया जाना बताया रिपोर्ट पर से अपराध सदर धारा 331(4), 331(5), 305(1), 309(6) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया व नामजद व अज्ञात आरोपी तथा चोरी गये
मशरूका की पता तलाश की जाने हेतु त्वरित टीम बनाकर आरोपी की धरपकड हेतु रवाना की गई जिसमे पता चला कि आरोपी सुनील कोल उर्फ लुल्लु घटना दिनांक वक्त से फरार है घर पर नही है जिसकी पता तलाश हेतु मुखबिक मामूर किये गये व आरोपी की पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास करके उनके संभावित ठिकानो पर दबिश की जाकर दिनांक 28.08.25 को ग्राम अहरी टोला से आरोपी सुनील कोल उर्फ लल्लू कोल पिता मिश्र कोल उम्र 30 वर्ष निवासी अहरी टोला थाना सिटी कोतवाली जिला सतना
। राज कोल पिता परदेशी कोल उम्र 19 वर्ष निवासी अहरी टोला बांधी मौहार थाना सिटी कोतवाली सतना को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई जो उपरोक्त घटना कारित करना स्वीकार किये तथा घटना मे चोरी किये गये मशरूका बरामद किये जाकर विधिवत गिरफ्तारी की जाकर पेश न्यायालय किया गया जहां से न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाकर केन्द्रीय जेल सतना निरूद्ध किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
सुनील कोल उर्फ लल्लू कोल पिता मिश्र कोल उम्र 30 वर्ष निवासी अहरी टोला थाना सिटी कोतवाली।
2- राज कोल पिता परदेशी कोल उम्र 19 वर्ष निवासी अहरी टोला बांधी मौहार थाना सिटी कोतवाली।
*जप्त मशरूका –*
2 जोडी पायल ,02 जोडी बिछिया व चांदी की करधन तथा 3000 रू नगदी
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की