---
*मैहर में बीएसएनएल की दीवार गिरने से लड़की और गाय की दर्दनाक मौत, प्रशासन की लापरवाही उजागर*
मैहर नगर के वार्ड नंबर 14 में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बीएसएनएल कंपनी की जर्जर दीवार भारी बारिश के चलते ढह गई। इस हादसे में एक मासूम लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, साथ ही एक गाय की भी जान चली गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस दीवार की जर्जर स्थिति को लेकर प्रशासन को कई बार पूर्व में सूचित किया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार, भारी बारिश के बाद यह पुरानी दीवार गिर गई और एक निर्दोष जान की बलि ले ली।
घटना के बाद गली में चारों ओर मलबा, कीचड़ और टूटे हुए ईंट-पत्थरों का अंबार लग गया। परिजन और स्थानीय नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है, उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने चेतावनी पर संज्ञान लिया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की बाकी जो दीवाल बची है उसे जल्द से जल्द डिस्पोजल करें नहीं तो फिर हादसा हो सकता है
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनताक