मैहर जिला रामनगर राजस्व सर्वेयर द्वारा लोकल यूथ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी के मार्गदर्शन पर रामनगर तहसीलदार शिवभूषण सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शौप कर अपनी विभिन्न मांगों को रखा गया


राजस्व सर्वेयर द्वारा लोकल यूथ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी के मार्गदर्शन पर पर रामनगर तहसील में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी विभिन्न मांगों को रखा गया



।मुख्यमंत्री के नाम रामनगर तहसीलदार शिवभूषण सिंह तथा नायब तहसीलदार ललित धुर्वे और टीआई विजय परस्ते की मौजूदगी में दिए ज्ञापन का वाचन करते हुए राहुल कुमार वर्मा ने बताया है। कि डिजिटल क्रार्प सर्वे में निजीकरण पर रोक लगाई जाए। लोकल यूथ सर्वे से ही राजस्व के कार्य कराया जाए


। उनका कहना है कि राजस्व विभाग ने हम सभी लोकल यूथ की नियुक्ति फसल गिरदावरी डिजिटल क्रार्प सर्वे कार्य के लिए प्रत्येक पटवारी हल्का ग्राम में माह जुलाई 2024 में एमपी भूलेख अभिलेख पोर्टल द्वारा ऑनलाइन हुई थी। हम सभी लोकल यूथ ने शासन द्वारा प्रदाय कार्य को विकट स्थितियों के बावजूद पूरी ईमानदारी और लगन के साथ तय समय सीमा में पूर्ण किया है।वर्तमान में शासन द्वारा प्रदाय कार्य फार्मर आईडी भूमि स्वामी केवाईसी बनाने में पूरी ईमानदारी से कार्यरत हैं


। 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक किए खरीफ डिजिटल क्रार्प सर्वे का कार्य पारिश्रमिक भी हमें आज दिनांक तक कुछ लोगों का नहीं मिला है। लोकल यूथ महासंघ के तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार वर्मा ने शासन से मांग की है कि 1 लोकल यूथ सर्वेयर को ग्राम रोजगार सहायक की तर्ज पर राजस्व सहायक का दर्जा दिया जाए।
2 शासन द्वारा नियमित रोजगार और निश्चित मासिक मानदेय दिया जाए ।
3 सर्वेयर को शासन द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाए।
4 इसी के साथ शासन द्वारा दुर्घटना बीमा मौसम आधारित शारीरिक कवच एवं मोबाइल रिचार्ज उपलब्ध कराया जाए। ज्ञापन देते समय पंजाब सिंह,संक्षम सिंह, मृत्युंजय गुप्ता, राकेश कुशवाहा, उपेन्द्र सिंह, रुचि सिंह, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुदयाल साकेत,शुभम, आकाश,अनूज, सचिन, जितेन्द्र, बिष्णु, श्रवण, रुपेश, रागिनी, धर्मेंद्र, बद्री प्रसाद, अंकित,रजनीश रावत, श्वेता, सौरभ, आनंद,गुलाब, आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form