छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ में पाखंडी बाबा तरुण अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार बाबा के आश्रम में मिली नशीली दवाइयां


💥 *बड़ी खबर*💥
*छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ में पाखंडी बाबा तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू पकड़ा गया।



इस पाखंडीबाबा के आश्रम से पुलिस को 2 KG गांजा, सेक्स टॉयज, नशीली गोलियां, वियाग्रा टेबलेट, इंजेक्शन मिले हैं। तरुण 20 साल गोवा में रहा। वहां विदेशियों को योग सिखाया। पिछले डेढ़ साल से खुद को जटाधारी अंतरराष्ट्रीय योगगुरु बताकर गोवा जैसा मॉडल छत्तीसगढ़ में शुरू करना चाह रहा था। इसके निशाने पर थे सिर्फ नौजवान। रात में यहां लड़कियों का जमघट रहता था। जिस पर पुलिस से शिकायत हुई और फिर ये छापामार कार्रवाई हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form