रीवा संभाग पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत द्वारा आयोजित की गई जोन की पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत द्वारा आयोजित की गई जोन के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक


बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रवीन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान लंबित अपराध, मर्ग, चालान, शिकायत, राहत प्रकरण, चिंहित प्रकरण, संमंस-वारंट, सडक दुर्घटनाओं आदि की समीक्षा की गई। साथ ही पुलिस अधीक्षकों को सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने हेतु ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहॉ प्रभावी उपाय लागू करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। आई.जी. रीवा द्वारा जोन में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण, गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी हेतु विशेष प्रयास, अवैध नशा एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई, संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग/रात्रि गश्त को अनिवार्य करने के साथ ही मीटिंग में दिये गये अन्य निर्देशों

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form